लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का तीसरा फेज एक अप्रैल से शुरू हो गया है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरूवार को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने इस दौरान कहा कि परिवार सहित कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली है. सभी से आग्रह है कि जब भी आपकी बारी आए वैक्सीन जरूर लगवाए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वैक्सीन से संबन्धित किसी भी भ्रम से दूर रहें. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. आइए हम सब मिलकर कोरोना मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें.

लखनऊ के प्रमुख 35 सरकारी अस्पतालों में सोमवार से शनिवार तक वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. गुरुवार को कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में टीका लगवाया.

इसे भी पढ़ें – कोरोना का खौफ : प्रदेश में 24 घंटे में 1230 नए मामले, लखनऊ में सबसे ज्यादा 361

सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका निशुल्क लगाया जाएगा. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में प्रति डोज के हिसाब से 250 रुपए लिए जाएंगे. राजधानी में बुधवार को 93 अस्पतालों में कुल मिलाकर 4,803 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें