राजधानी के रिहायसी इलाके में सुबह तेंदुआ टहलता दिखाई दिया. तेंदुआ की दहाड़ सुनकर लोग थर-थर कांप गए. सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम आई, लेकिन पकड़ने में नाकाम रही. तेंदुआ देखे जाने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. इलाके के लोगों ने डर की वजह से खुद को घरों में बंद कर लिया है. पुलिस और वन विभाग मौके पर मौजूद है, लेकिन अब तक तेंदुआ को पकड़ने में नाकाम है.

 

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर इलाके में सुबह तेंदुआ को टहलते देखने के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इससे पहले कल्याणपुर के प्रेसिडेंसी स्कूल के पास भी तेंदुआ देखा गया. तेंदुआ देखे जाने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. लखनऊ के रिहायसी इलाके में तेंदुआ का खौफ है. कल्याणपुर के पिकनिक स्पॉट इलाके में तेंदुवा टहलते नजर आया.

https://youtu.be/E2P2GXK3oFI

इसे भी पढ़ें – कॉलेज परिसर में टहलता हुआ नजर आया तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

तेंदुआ शहर में दिखने के बाद वन विभाग की लापरवाही उजागर हो गई है. तेंदुआ की दहाड़ सुनकर वन विभाग जाल छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि तेंदुआ ने एक मीडिया संस्थान के फोटोग्राफर पर हमला कर भाग गया. तेंदुआ रिहायशी इलाके में लगातार घूमकर लोगों के लिए आफत बना हुआ है. तेंदुआ के फरार होने पर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. फारेस्ट व पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त कर रही है.

Read also – FLWs and Children Above 15 to be Immunized Soon