आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अस्पताल ने एत्मादपुर तहसीलदार पर ऑक्सीजन सिलेंडर छीनने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हास्पिटल ने कोविड सेंटर बंद कराने की मांग को लेकर मुख्य चिकत्सा अधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि आए दिन तहसीलदार हास्पिटल से ऑक्सीजन सिलेंडर छीन ले जाती हैं.

कालिंदी विहार स्थित कोविड केयर सेंटर चौहान हॉस्पिटल एंड आई केयर के प्रबंधन ने सोमवार को हॉस्पिटल में चल रहे कोवीड सेंटर को बंद करने की मांग की. इस बारे में मुख्य चिकत्सा अधिकारी को चिट्ठी लिखी है. इस निजी अस्पताल का आरोप है कि हॉस्पिटल में 30 सिलेंडर थे, जिनमें से भरे हुए 15 सिलेंडर तहसीलदार प्रीति जैन ने छीन लिए. अस्पताल का आरोप ये भी है कि तहसीलदार ऑक्सीजन की सप्लाई को बाधित करती आईं हैं.

इसे भी पढ़ें – बड़ा खुलासा: आप भी रहें सावधान! 98 रुपए वाले इंजेक्शन को ऐसे बनाते थे Remdesivir

हास्पिटल प्रबंधक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से निवेदन करते हुए लिखा कि चौहान हॉस्पिटल कोविड सेंटर के रूप में संचालित है. आज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के 30 सिलेंडर थे. जिनमें से भरे हुए 15 सिलेंडर तहसीलदार प्रीति जैन ने छीन लिए. प्रीति जैन हर रोज हॉस्पिटल की ऑक्सीजन सप्लाई को बाधित करती हैं. इस मानसिक उत्पीड़न से तंग होकर हम कोविड-19 को बंद करने की अनुमति चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video