लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए. ऑक्सीजन टैंकरों को जीपीएस से जोड़ा जाए और प्लांट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए. हर ऑक्सीजन टैंकर के साथ सुरक्षा के जरूरी इंतज़ाम किए जाएं.
सीएम ने कहा कि बढ़ती मांग के अनुरूप राज्य सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है. वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. सभी छोटे-बड़े अस्पतालों की स्थिति पर रोजाना 24 घंटे नजर रखी जाए. लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकरों व सिलिंडरों का भी कोई अभाव नहीं है. फिर भी बदलती परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त टैंकरों और सिलिंडरों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराई जाए. किसी भी दशा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी न होने पाए. ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा गृह विभाग समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड मरीजों को बेड आवंटन में पूरी पारदर्शिता रखी जाए. इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की भूमिका इसमें अति महत्वपूर्ण है. प्रत्येक जनपद में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं, मेडिकल उपकरणों और चिकित्साकर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता हमेशा बनी रहे. एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु संचालन सुनिश्चित हो. सभी जिलों में कोविड बेड की संख्या दोगुनी की जाए. लखनऊ के केजीएमयू डेडिकेटेड हाॅस्पिटल में नोडल अधिकारी कैंप करें. एरा, इंटीग्रल, टीएस मिश्रा, हिन्द, मेयो, प्रसाद व सक्सेना निजी मेडिकल काॅलेजों को राज्य सरकार ने कोविड उपचार के लिए टेकओवर किया है. यहां बेड की संख्या में लगातार इजाफा करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़े – ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी से आगे निकल चुकी है, जल्द पहुंचेगी लखनऊ
योगी ने कहा कि कोविड की लड़ाई में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए आवश्यक है कि सभी सरकारी व निजी लैब पूरी क्षमता से कोविड टेस्ट करें. टेस्टिंग में क्वालिटी कंट्रोल का ध्यान अवश्य रखा जाए. स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फाॅगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए. कंटेनमेंट जोन के प्राविधानों को सख्ती से लागू किया जाए. मास्क के अनिवार्य उपयोग के संबंध में प्रवर्तन की प्रभावी कार्रवाई की जाए. निगरानी समितियों से संवाद बनाकर उनसे फीडबैक लगातार प्राप्त किया जाए.
इसे भी पढ़े – इंटीग्रल विश्वविद्यालय में प्राणवायु की कमी, जिंदगी के लिए तड़प रहे मरीज
सीएम ने कहा कि अस्पतालों, ऑक्सीजन उत्पादन व रीफिलिंग से जुड़ी इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो. औद्योगिक इकाइयों में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए गतिविधियां संचालित की जाएं. सभी जनपदों में क्वारन्टीन सेंटर प्रभावी ढंग से क्रियाशील रहें. कोविड प्रबंधन में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से बेड आवंटन की जानकारी, समय पर एम्बुलेंस की उपलब्धता आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं. ‘108’ एम्बुलेंस सेवा की 50 प्रतिशत एम्बुलेंस का उपयोग कोविड मरीजों के लिए किया जाए. एम्बुलेंस के रिस्पाॅन्स टाइम को कम किया जाए.
इसे भी पढ़े – मेडिकल कॉलेज कोविड बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदी महिला की मौत
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विभिन्न राज्यों से प्रदेश आ रहे प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन और गृह विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. यह सुनिश्चित किया जाए कि लक्षणविहीन प्रवासी श्रमिकों को न्यूनतम सात दिन के लिए क्वारन्टीन किया जाए. अस्वस्थ होने की दशा में अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए.
1. Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
2. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे
-
Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
-
Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’
-
IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता