लखनऊ. लखीमपुर में तेंदुए से लड़ने वाले मजदूर मिही लाल गौतम को बुलाकर अखिलेश यादव ने सम्मानित किया है. घटना 24 जून 2025 की है, जब मिही लाल ग्राम सभा बबुरी भट्ठे पर गया था. वहां छिपे तेदुएं ने उस पर अचानक हमला कर दिया था. गौतम का कहना था कि उसके सामने जीवनमरण का प्रश्न था, यही वजह थी कि तेंदुए से भिड़ जाना ही ठीक समझा. अखिलेश यादव ने मिही लाल गौतम को 2 लाख रुपये का चेक देकर राज्य सरकार से भी आर्थिक मदद किए जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- UP में प्रदेश अध्यक्ष पर फंसा पेंच! जाति समीकरण के फेर में फंसा आलाकमान, कई नामों पर मंथन, कौन होगा भाजपा का नया ‘बॉस’?
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार की सोच पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण की नहीं है. जंगल खत्म हो रहे हैं, उनके रहने-खाने का संकट है, तब वे आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं. अक्सर तहसील, घरों, छतों पर ये पहुंच जाते हैं. सड़कों पर आवारा पशुओं के हमलों में कई लोग मारे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जंगल से निकलकर हम इंसान बने, अब इंसान ही जंगलों के दुश्मन बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें- आयकर विभाग को हो क्या गया है! मुंशी, जूस दुकान वाले के बाद मजदूर की पत्नी को भेजा 1.4 करोड़ का नोटिस, जानिए इसके पीछे का पूरा खेल…
अखिलेश यादव ने ये भी कहा, भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुए हैं. रिहायशी इलाकों में दुश्वारियां हैं. बंदरों का उत्पात बढ़ा हैं. एक डीएम का चश्मा बंदर छीन ले गया. अस्पतालों में सांप, कुत्ता काटने की दवाइयां नहीं हैं. समाजवादी सरकार में जनेश्वर मिश्र पार्क के निर्माण के समय जो सांप पकड़े गए, उन्हें जंगल में छुड़वा दिया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक