प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के संदिग्ध सुसाइड मामले में बुधवार को प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोट ने उनके शिष्य आनंद गिरी और संगत तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आनंद गिरी और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा गया है.

दोनों को सीजेएम हरेंद्र तिवारी की अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट में पेश करने के पहले दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया. मामले में जांच करने के लिए गठित की गई एसआइटी इस केस में अब जुटाए गए साक्ष्यों को लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंची थी. बता दें कि सीजेएम कोर्ट परिसर में भारी भीड़ जुटी थी, जिसने आनंद गिरी और आद्या तिवारी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की.