प्रयागराज. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में सीबीआई के रडार पर महंत के दो बकायेदार भी हैं. यह वे बकायेदार हैं. जिनका नाम मौके से बरामद सुसाइड नोट में लिखे थे. इसमें से एक आदित्य मिश्रा है, जबकि दूसरा प्रॉपर्टी डीलर शैलेंद्र सिंह सेंगर है. सीबीआई की टीम इनसे पूछताछ कर सकती है कि आखिर उनका महंत से किस तरह का लेनदेन था.

सीबीआई की टीम उन लोगों से पूछताछ में जुटी है जो कहीं न कहीं महंत या फिर आनंद गिरि से जुड़े थे. इसी क्रम में सीबीआई की टीम जल्द ही कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा उन दो नामों की है जिनका जिक्र महंत के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में किया गया है. सुसाइड नोट में यह बात लिखी थी कि आदित्य मिश्रा व शैलेंद्र सिंह सेंगर से 25-25 लाख का बकाया लेना है.

इसे भी पढ़ें – महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड केस : आनंद‍ गिरि और आद्या तिवारी के बाद उनके बेटे संदीप तिवारी गिरफ्ता

आदित्य मिश्रा के बारे में बताया जा रहा है कि यह शख्स कभी बड़े हनुमान मंदिर परिसर में लड्डू की दुकान चलाता था. महंत की कृपा से ही उसे यह दुकान मिली थी. लेकिन बाद में किसी बात से नाराज होकर महंत ने उसे हटा दिया था. जिसके बाद वह प्रॉपर्टी का काम करने लगा. फिलहाल अब तक वह सामने नहीं आया है. न ही उसके बारे में कोई जानकारी एसआईटी ही जुटा पाई थी. इसके अलावा दूसरा नाम शैलेंद्र सिंह सेंगर का है, जिसके नाम के आगे रियल इस्टेट लिखा हुआ है.