महोबा. जिले से एक अनोखी प्रेमकहानी सामने आई है. जहां 2 सहेलियां एक-दूसरे पर दिल हार बैठी. प्यार ऐसा कि एक सहेली ने दूसरी से शादी रचा ली. अब ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. अब दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.

इसे भी पढ़ें- भाजपाई पहले खेती पर कब्जा करेंगे फिर… आलू के किसानों का भुगतान को लेकर सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, कह दी बड़ी बात

बता दें कि पूरा मामला चरखारी कस्बे के छोटा रमना मोहल्ले का है. जहां 2 युवतियों ने समाज की बेड़ियों को तोड़ते हुए शादी रचा ली है. दरअसल, दिल्ली में परिवार के साथ फल की दुकान चलाने वाली हेमा की दोस्ती मध्यप्रदेश की पूजा (18) से हुई. पूजा अपने नानी के यहां रहती थी. पूजा और हेमा के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई. दिन बीता, महीना बीता और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई. नजदीकी इतनी बढ़ी कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

इसे भी पढ़ें- खेत में खतरा! शौच के लिए निकला युवक, अचानक सिर और पीठ से निकलने लगा खून, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि सिवान से सीधे अस्पताल पहुंच गया शख्स

वहीं दोनों में प्यार ऐसा कि एक पल की दूरी भी नागवार थी. ऐसे में दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया. जब दोनों ने अपने परिजनों को अपने रिश्ते के बारे में बताया तो घरवालों ने विरोध किया, लेकिन दोनों का प्यार इतना अटल था कि दोनों ने शादी रचा ली. हेमा ने हेमंत बनकर पूजा का हाथ थामा. हेमा का कहना है कि भविष्य में वह अपना जेंडर भी चेंज करा सकती हैं. समलैंगिक जोड़ी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.