मैनपुरी. योगी सरकार के बेटियों के सुरक्षा के दावों की हर रोज पोल खुल रही है. दावे केवल कागजों में दिखाई दे रहे हैं. हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है. जिसे भले ही सरकार नकार दे, लेकिन हकीकत तो यही है कि बेटियां और महिलाएं सेफ नहीं हैं! अगर सेफ होती तो हर रोज बेटियों और महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के मामले में कमी आती. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां एक मनचले ने सरेराह रुकवाकर एक 9वीं की छात्रा झाड़ियों में खींचने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे दोस्तों से संबंध बनाओ’, पति ने गंदा काम करने के लिए पत्नी पर बनाया दबाव, फिर जो हुआ…

बता दें कि पूरा मामला भोगांव का है. जहां एक 9वीं कक्षा के साथ एक युवक ने जबरदस्ती झाड़ियों में खींचने की कोशिश की. जब वह कामयाब नहीं हुआ तो छात्रा को जहरीली दवा पिला दी. उसके बाद मौके से फरार हो गया. छात्रा को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हें तीनों बेटे के साथ…,’सास ने नवविवाहिता से कहा कुछ ऐसा कि सुनते ही उड़ गए होश, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा माथा

मामले की जानकारी देते हुए छात्रा के पिता का कहना है कि गांव मिलकिया का रहने वाला रंजीत आए दिन स्कूल जाते समय बेटी को रोककर छेड़छाड़ कर बात करने का दबाव बनाता था. जिसकी शिकायत उसके परिजनों से की थी. उसके बावजूद वह नहीं सुधरा. घटना वाले दिन भी उसने बेटी के साथ छेड़खानी की. उसे झाड़ियों में खींच ले जाने की कोशिश की. जिसका उसने विरोध किय़ा तो जहरीली दवा पिलाकर फरार हो गया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. जानकारी मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.