गोरखपुर. 28 नवंबर को रामगढ़ताल किनारे स्थित महंत दिग्विजय नाथ पार्क में एक हजार से अधिक जोड़े अपने विवाह बंधन में बंधेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी जोड़ों के साक्षी बनेंगे. सीएम योगी के इस कार्यक्रम को लेकर समाज कल्याण विभाग तैयारियों में जुट गया है.

समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न ब्लाकों में 750 से अधिक जोड़ों का पंजीकरण पूरा कर लिया है और अब इसके सत्यापन का कार्य चल रहा है. 28 नवंबर को वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है. इस कार्यक्रम के तारीख के बदलाव को लेकर चर्चा भी कई बार हुई लेकिन 28 नवंबर दिन रविवार को कार्यक्रम तय हो गया. जिसके बाद से गोरखपुर जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग ने तैयारी तेज कर दी है.

इसे भी पढ़ें – प्यार के दुश्मन बने परिजन : ताउम्र के लिए एक-दूजे के होना चाहते थे प्रेमी-प्रेमिका, घर वालों ने शादी से किया इंकार, दोनों ने जहर खाकर दी जान

इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के जोड़ों के निकाह के लिए अलग से व्यवस्था होगी. निराश्रित महिला के पुनर्विवाह को भी प्रोत्साहन किया जाएगा. सामूहिक विवाह के लिए जोड़ों को चिन्हित करने से पहले सभी मानकों की जांच की जाएगी. समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों के साथ ही राजस्व कर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है. शादीशुदा लोग भी इसमें प्रतिभाग का प्रयास कर सकते हैं लेकिन आवेदन के सत्यापन के दौरान उन्हें रोका जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक