मऊ. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक स्कूली वैन ने 3 बाइक सवार लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं पोता-पोती गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद आसपास में मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- सफाई कर्मियों के लिए सीएम योगी का तोहफा, बढ़ाया वेतन, बोनस के साथ 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का किया ऐलान

बता दें कि मामला मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी का है. जहां कौशल नाम का युवक अपनी दादी और अपनी बहन को बाइक से लेकर मधुबन बाजार आया था. इसी दौरान स्कूली वैन ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश खुद ही बता दें…,’ महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़े पर मंत्री संजय निषाद का हमला, जानिए सपा सुप्रीमो को लेकर ऐसा क्या कहा?

उसके बाद लोगों ने 108 पर फोन कर तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव भिजवाया. कौशल और उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई. कौशल का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.