मऊ. जिले के एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी को सरकारी एक लाख मुचलके पर जमानत दी है. कोर्ट ने मुख्तार को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया है.

मुख्‍तार के मामले की सुनवाई के दौरान उनके करीबियों की भी मौजूदगी रही. वहीं, लंबे समय के बाद यह पहला मौका है, जब अदालत से मुख्‍तार अंसारी को किसी मामले में जमानत मिली हो. मुख्‍तार को जमानत मिलने की जानकारी होने के बाद मुख्‍तार समर्थकों में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़ें – UP ASSEMBLY ELECTION : मुख्तार नहीं लड़ेंगे चुनाव, बेटे को सौंपी कमान

बता दें कि मऊ सदर विधानसभा सीट से 1996 से लगातार जीत रहे वर्तमान विधायक मुख्तार अंसारी इस बार सियासी मैदान से दूर हैं. उनकी सियासी रियासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदार इस बार उनके बड़े पुत्र अब्बास अंसारी के ऊपर है.