लखनऊ. बसपा के संस्‍थापक कांशीराम के 18वें परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पार्टी को बहुजन समाज के आत्‍म सम्‍मान और स्‍वाभिमान के आंदोलन की राह में बाधक बताया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा ही दलितों की हितैसी और उनका ध्यान रखने वाली कोई पार्टी है तो वो बसपा ही है. ऐसे में दलितों की सच्ची मंजिल बसपा ही है. जो उन्हें शासक वर्ग का हिस्सा बनाने के लिए संघर्षरत है. मायावती ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों के गरीबी, बेरोजगारी, जातिवादी द्वेष, अन्याय-अत्याचार, तंग और लाचार जीवन जीने को मजबूर होने से यह साबित है कि सत्ता पर अधिकतर समय काबिज रहने वाली कांग्रेस और भाजपा आदि की सरकारें संविधानवादी नही रही हैं.

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर तीन स्टेटमेंट में मायावती ने लिखा- ‘ बामसेफ, बीएस4 और बसपा के जन्मदाता एवं संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन और अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उत्तर प्रदेश एवं देश भर में उन्हें विभिन्न रूपों में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पार्टी के सभी लोगों और अनुयाइयों का तहेदिल से आभार.’

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में मिली हार कहीं कांग्रेस को समेटकर ना रख दे! उपचुनाव में दिख सकता है असर

विपक्षी पार्टियों पर तरकश साधते हुए मायावती ने आगे लिखा ‘गांधीवादी कांग्रेस व आरएसएसवादी भाजपा व सपा आदि उनकी हितैषी नहीं बल्कि उनके ’आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट’ की राह में बाधा हैं, जबकि अम्बेडकरवादी बीएसपी उनकी सही-सच्ची मंज़िल है, जो उन्हें ’माँगने वालों से देने वाला शासक वर्ग’ बनाने हेतु संघर्षरत, यही आज के दिन का संदेश’.

कांग्रेस भाजपा कभी नहीं रहे संविधानवादी- मायावती

उन्होंने आगे लिखा कि ‘देश में करोड़ों लोगों के लिए गरीबी, बेरोजगारी व जातिवादी द्वेष, अन्याय-अत्याचार का लगातार तंग व लाचार जीवन जीने को मजबूर होने से यह साबित है कि सत्ता पर अधिकतर समय काबिज रहने वाली कांग्रेस व भाजपा आदि की सरकारें न तो सही से संविधानवादी रही हैं और न ही उस नाते सच्ची देशभक्त.’