संत कबीर नगर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की फ्लीट दुर्घटना का शिकार हो गई है. काफिले की कार ट्रैक्टर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि मंत्री गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने गई थीं. जहां से वापस लौटते समय ये हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक कांटी चौकी के पास मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी, जिसमें CRPF जवान सवार थे, जो एक ट्रैक्टर से जा टकराई. इस हादसे में चालक समेत तीन जवान घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें : ये क्या देख लिया! सुबह खेत गए ग्रामीणों की नजर में आई ये चीज, देखकर रह गए सन्न

हादसे के बाद मंत्री ने घायल जवानों को अपनी गाड़ी में बैठाकर बस्ती के एक अस्पताल पहुंचे. जहां घायलों का इलाज किया गया. जिसके बाद उन्हें यहां से मेदांता लखनऊ रवाना कर दिया गया है.