लखनऊ. प्रदेश की महिला कल्याण व बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने मिशन शक्ति के तृतीय चरण के शुभारंभ अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आए अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति सिर्फ अभियान ही नहीं बल्कि एक मिशन है, जिसके द्वारा नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वाम्बलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई जा रही है.

स्वाति सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे महिला और बालिका के सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल्या योजना के माध्यम से नवीन 1.55 लाख पात्र बालिकाओं को जोड़ा गया है. इस प्रकार अब मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल्या योजना से 9.36 लाख पात्र बालिकाओं को जोड़ा गया है.