लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस साल समय से पहले मानसून आ गया है. पूर्वांचल सहित यूपी मध्य में बारिश शुरू हो गई है. पश्चिम यूपी में इसके अगले 24 घंटे में पहुंचने के आसार है. उत्तर प्रदेश में मानसून 20 जून के आसपास पहुंचता है, इस बार एक सप्ताह पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है.

मौसम विभाग ने 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया है. इनमें लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, उन्नाव हरदोई, कन्नौज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, फर्रुखाबाद और बदायूं देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, फतेहपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – राजधानी में हुई भारी बारिश, प्रदेश में मानसून एक हफ्ते पहले ही दे सकता है दस्तक

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार ऑरेंज अलर्ट जिलों में 7.5 से 15 मिमी तक बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले पांच दिनों तक यूपी के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना भी जताया है.

Read more – India Logs 70,421 cases; 3,921 Virus-Linked Deaths Reported