लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठकें मंगलवार को शुरू हो गई है. सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी और किसान बिल को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहा है. महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे. सपा केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की कर रही है. सपा विधायक एक हाथ में राष्ट्रध्वज और एक हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे. वहीं कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रिक्शे से विधानसभा पहुंचकर विरोध जताया. कांग्रेस कार्यालय से विधायक रिक्शा और ठेला लेकर विधानसभा पहुंचे.

मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार जताया जा रहा है. विपक्ष महंगाई, किसान, कोविड, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा और मान सिंह चेहरे पर आक्सीजन मास्क लगाकर विरोध करते हुए विधान सभा पहुंचे. सपा ने विधानसभा सत्र के पहले दिन बैलगाड़ी से भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा ने कृषि कानून वापस लेने की मांग की. सपा विधायकों ने आजम खान के मुकद्दमे वापस लो के नारे लगाए. जेल के ताले टूटेंगे आजम खान छूटेंगे के नारे लगे.वहीं कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में ठेले पर सब्जी, तेल और सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे. आराधना मिश्रा, दीपक सिंह और नसीमउद्दीन सहित कई नेता मौजूद रहे.

बता दें कि सत्र मंगलवार से शुरू होकर 24 अगस्त तक होंगी. बजट 20 अगस्त को पेश होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी. 17 अगस्त को निधन के निर्देश लिए जाएंगे. 18 अगस्त को औपचारिक कार्य, अध्यादेश और विधेयक पेश होंगे. 19 अगस्त गुरुवार को मोहर्रम का अवकाश रहेगा और 20 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 21 और 22 अगस्त को शनिवार व रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा. सोमवार 23 अगस्त को विधायी कार्य होंगे. 24 अगस्त को बजट पर चर्चा के बाद बजट पास किया जाएगा.

विधान परिषद में सपा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने वेल में आकर पोस्टर लहराया. विधान परिषद में शोर-शराबे के बीच कार्यवाई स्थगित कर दी गई. विधानसभा बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.