मुरादाबाद. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ऑटो ट्रक से जा भिड़ा. हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- अरे गुरू! यहां तो पकड़म-पकड़ाई चल रही… आगे-आगे भागते रहे नेता जी और पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस, फिर जो हुआ देखें VIDEO

बता दें कि पूरी घटना पाकबड़ा क्षेत्र में विल्सोनिया स्कॉलर्स होम के सामने घटी है. जहां आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे तेज रफ्तार ऑटो सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘बेवफा निकली है तू’: आशिक के बाहों में मदहोश होकर झूम रही थी पत्नी, मना रही थी रंगरेलियां, आ धमका पति और फिर…

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने 2 घायलों को तत्काल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी गंगा स्नान के लिए बृजघाट थे. घर वापसी के दौरान हादसे का शिकार हुए. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाया?