सुलतानपुर. सांसद मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से सुल्तानपुर के लिए दो टैंकर ऑक्सीजन की मांग की है. साथ ही जिला अस्पताल में लगे वेंटिलेटर चलवाने की भी मांग की.
मेनका गांधी ने पत्र में लिखा है कि सुल्तानपुर में मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से मृत्युदर बढ़ रही है. उन्होंने सीएम योगी से तत्काल ऑक्सीजन देने की मांग की है. पत्र में मेनका गांधी ने लिखा है कि आपको सादर अवगत कराना है, कि मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद-सुलतानपुर में कोरोना ग्रसित मरीजों व अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे दिन-प्रतिदिन मृत्युदरों में अत्यधिक वृद्धि हो रही है. जनपद मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर पर यूपीडा द्वारा सी.एस.आर के तहत ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का काम प्रक्रियाशील है. इसे क्रियाशील करने में अभी कम से कम दस दिनों का समय लगेगा. इस कारण जनपद-सुलतानपुर में बीमार हो रहे मरीजों की जीवन रक्षा के लिए तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन की दो टैंकर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है.
उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि सुलतानपुर जिला अस्पताल में पड़ोस के जिला अमेठी के मरीज भी गंभीर अवस्था में स्थानातरित किए जाते हैं. आपको यह भी अवगत कराना चाहती है कि जनपद-सुलतानपुर जिला अस्पताल में पूर्वकाल मे तत्कालीन सांसद वरुण गांधी के सांसद निधि से चार वेंटिलेटर स्थापित किया गया था, जिसे विशेषज्ञों के अभाव में आजतक क्रियाशील नहीं किया जा सका है. इस संबंध में मेरे द्वारा पूर्व में स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर सुलतानपुर स्वास्थ्य विभाग को विशेषज्ञ उपलब्ध कराने का आग्रह किया जा चुका है. परंतु इस विकट परिस्थिति में भी पूर्व से स्थापित वेंटिलेटर जो कि विशेषज्ञों के अभाव में धूल फांक रही है.
इसे भी पढ़ें – इन 7 जिलों में आज से टीकाकरण शुरू, 18 से 44 साल तक के लोगों को लगेगी वैक्सीन
मेनका गांधी ने अनुरोध किया है कि मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद-सुलतानपुर के क्षेत्रवासियों की जीवन रक्षा के लिए तत्कालिक स्तर पर दो टैंकर मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने व जिला अस्पताल में पूर्व से स्थापित वेंटिलेटर क्रियाशील करने के लिए विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अपने स्तर पर संबंधित विभाग को निर्देशित करने का कष्ट करें. सादर सम्मान के साथ.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें