नई दिल्ली. राम मंदिर जमीन खरीदी विवाद मामले को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा है. पत्र में उनसे मिलने के लिए समय मांगा है. शनिवार को लिखे गए इस पत्र में अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण में व्यापक स्तर पर घोटाले की बात कही गई है. संजय सिंह ने कहा है कि वे मोहन भागवत से मिलकर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट बोर्ड द्वारा भूमि खरीद के मामले में हो रही अनियमितता की जानकारी अहम दस्तावेज के साथ देना चाहते हैं.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनके पास इस घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मौजूद हैं. वे उन्हें मोहन भागवत को देकर इस मामले पर उन्हें सच्चाई बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस अपने आपको सबसे बड़ा हिंदूवादी संगठन कहता है. उसके नेता स्वयं को हिंदूवादी होने का दावा करते हैं. अगर वे सच्चे हिंदूवादी हैं तो उन्हें देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस घोटाले की तरफ ध्यान देना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि यह घोटाला किसके इशारे पर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – अयोध्या राम मंदिर प्रोजेक्ट: अयोध्या को प्रगति की अगली छलांग की ओर गति देना अभी से शुरू करें- PM मोदी

उन्होंने कहा कि यह सच सामने आना चाहिए कि घोटाले का पैसा किन लोगों तक पहुंच रहा है. उन्होंने मोहन भागवत को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा है.

Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant