बाराबंकी. दिन की उहापोह के बाद सोमवार दोपहर बाद सीजेएम कोर्ट में मुख्तार अंसारी की कथिक एंबुलेंस प्रकरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  पेशी हुई. पेशी के बाद सीजेएम कोर्ट ने अगली तारीख 14 दिन बाद यानी 28 जून दे दी. तब तक के लिए माफिया डॉन बांदा जेल में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में सीजेएम कोर्ट ने रखने का आदेश दे दिया.

बताते चलें कि पंजाब में निजी इस्तेमाल में रखी गई जिले के नंबर से पंजीकृत एम्बुलेंस यूपी 41 एटी 7171 एम्बुलेंस जब रोपड़ जेल पेशी पर आते समय सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के बाद एआरटीओ ऑफिस समेत जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कोतवाली नगर में फोर्जरी कि धारा 420 में मुकदमा दर्ज हुआ. जांच में यह निकल कर आया कि एम्बुलेंस डाक्टर अल्का राय के श्याम संजीवनी अस्पताल जिला मऊ के नाम से पंजीकृत है. उसका पंजीकरण वर्ष 2013 में एआरटीओ ऑफिस बाराबंकी में फर्जी पते के आधार पर हुआ पता डाक्टर अलका राय निवासी मोहल्ला रफी नगर थाना कोतवाली नगर के आईडी लगाकर खरीदी गई है. जिसके बाद पुलिस टीम जांच करने रफी नगर मोहल्ले में स्थित उस मकान खोजना शुरू किया तो पता चला कि वो मकान तो कभी रफी नगर में रहा ही नहीं.

जिसके बाद एसपी यमुना प्रसाद ने पूरे प्रकरण की जांच अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली नगर महेंद्र प्रताप सिंह को सौंप दी. विवेचना कर रहे निरीक्षक की टीम कुछ दिनों बाद डाक्टर अल्का राय व उनके सहयोगी डाक्टर एसएन राय व राजनाथ यादव को गिरफ्तार करके मऊ जिले से लेकर बाराबंकी आई. तीनो को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया. वहीं कथित एम्बुलेंस को क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन सिंह पंजाब से लेकर बाराबंकी आये विवेचना के दौरान तीन और लोगों के नाम प्रकाश में आए. जिसमें आंनद यादव, शाहिद एक और आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार होने में सफल हो गए. तमाम सम्भावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़ें – माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बाराबंकी कोर्ट में पेशी 14 जून को

उसके बाद एसपी यमुना प्रसाद ने इनाम घोषित कर दिया. रविवार को मऊ जिले में सम्भावित स्थानों पर निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह व कोतवाली में ही तैनात चौकी इंचार्ज मंडी उपनिरीक्षक मार्कंडेय सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दबिश दी. लेकिन कोई सफलता हाथ न लगने पर गिरफ्तारी के लिए प्रयास और तेज कर दिए. वहीं एसपी यमुना प्रसाद ने पेशी के बाद बताया कि सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पेशी हुई है. अब 28 जून तक के लिए अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

Read more – India Logs 70,421 cases; 3,921 Virus-Linked Deaths Reported