लखनऊ। पंजाब जेल में बंद मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर उन्हें पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल ट्रांसफर के दौरान सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने लिखा कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित करके ही उन्हें उत्तर प्रदेश जेल ट्रांसफर किया जाए. अफशां अंसारी ने पत्र लिखकर पति की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की लगाई गुहार है.

अंसारी की पत्नी ने उत्तर प्रदेश लाते समय पति के फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई है. इसी के साथ अफशां ने मुख्तार अंसारी की जान को बीजेपी नेताओं से खतरा भी बताया है. हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए मुख्तार अंसारी को दो हफ्तों के अंदर पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा जेल भेजने के आदेश दिए हैं. पति का बचाव करते हुए आफशां ने तर्क दिया है कि मुख्तार एक मामले में चश्मदीद गवाह हैं.

इस मामले में बीजेपी के विधान परिषद सदस्य माफिया बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह अभियुक्त हैं. आफशां ने आरोप लगाए हैं कि दोनों अभियुक्त सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर मुख्तार को मरवाने की धमकी दे रहे हैं. पत्नी ने आशंका जताई है कि पंजाब से बांदा लाए जाते समय रास्ते में फर्जी एनकाउंटर कर मुख्तारअंसारी को मारा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – मेरठ के बिसौला में भूमि आवंटन घोटाले में तीन अधिकारी निलंबित, जांच के आदेश जारी

अफशां ने पत्र में लिखा है कि इससे पहले कुछ अधिकारियों ने भी उन्हें धमकी दी है. इसके चलते मुख्तार का परिवार उनके जीवन की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है. मुख्तार की पत्नी ने पत्र में लिखा है कि अगर बिना सुरक्षा अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश भेजा गया तो जरुर कोई झूठी कहानी बनाकर उसकी हत्या कर दी जाएगी. पत्र में राष्ट्रपति से मुख्तार अंसारी के लाइफ प्रोटेक्शन का आदेश जारी करने की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें