लखनऊ। समाजवादी पार्टी संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के साले अमन सिंह बिष्ट के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा है. एक दर्जन से अधिक फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों के ट्रांजैक्शन करने का आरोप लगा है. अमन सिंह बिष्ट ने अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर दर्जन भर से अधिक ऐसी कंपनियां बनाईं, जो लाखों-करोड़ों का ट्रांजैक्शन करती थी, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका कोई काम नहीं दिखता था.

मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करवाने वाले अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखा है. उन्होंने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर प्रतीक यादव के साले अमन सिंह बिष्ट और उनकी 1 दर्जन से अधिक कागजी कंपनियों की जांच कराए जाने की गुजारिश की.

सीबीआई निदेशक को भेजे गए पत्र में अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने बताया है कि मोनल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मोनल इंफ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, पिससेसिया पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, समेत एक दर्जन से अधिक कंपनियों के माध्यम से करोड़ों का वारा न्यारा हुआ है.

इसे भी पढ़ें – मेरठ के बिसौला में भूमि आवंटन घोटाले में तीन अधिकारी निलंबित, जांच के आदेश जारी

सभी कंपनी एक ही पते 2/11 विराट खंड गोमती नगर पर रजिस्टर हैं. सीबीआई को लिखे पत्र में अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है. अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने बताया एक महीने पूरे होने पर सुप्रीम कोर्ट के में याचिका दाखिल करेंगे.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें