लखनऊ। नवाबों की नगरी लखनऊ के लोगों के लिए नवाबी स्टाइल में प्रदर्शनी लगाई गई है. यह आयोजन देसी ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इस प्रकार की प्रदर्शनी हर साल शहर के अलग-अलग इलाकों में लगती है.


इस बार इसका आयोजन होटल हयात में किया गया है. यहां देश भर से दुकानदार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो हर साल इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेते हैं. हर बार कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. लखनऊ वासियों को सभी सामान बहुत पसंद आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – अब मास्क न लगाना पड़ेगा महंगा, ये चीजें नहीं मिलेगी, होगी बड़ी कार्रवाई

हर साल इस प्रदर्शनी का आयोजन कराने वाली रोमा अग्रवाल ने बताया कि इस बार यहां बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. लोगों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. लखनऊ के लोग हमेशा की तरह बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी को लेकर सिर्फ दुकानदार ही नहीं बल्कि आम लोग भी बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि यहां उन्हें ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं जो पहले कभी नहीं मिली.