लखनऊ. यूपी में पोस्टर वॉर का दौर जारी है. सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं अब लखनऊ सपा कार्यलय के बाहर लगा एक और पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है, जो कि अखिलेश यादव की फोटो के साथ है. जिसमें ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का पलटवार किया गया. पोस्टर में लिखा है- मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.

ये पोस्टर पार्टी के नेता अमित चौबे की ओर से लगाया गया है. उनका कहना है कि इस पोस्टर के जरिए हमने पूरे प्रदेश की भावनाओं को अपने शब्दों में पिरोया है. प्रदेश में आज कानून व्यवस्था ध्वस्त है. गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी पहले एक मठाधीश हैं, वो इंसानियत और अपनत्व की बात नहीं करते हैं.

इसे भी पढ़ें- नारों की राजनीति में BSP की एंट्री: मायावती ने कहा- ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे…’

अमित चौबे ने कहा कि सीएम प्रदेश के विकास की बात नहीं करते हैं, बल्कि बांटने और काटने की बात करते हैं. इस पोस्टर के माध्यम से हमने दलित, अगड़ा और पिछड़ा सभी की भावनाओं को अपने शब्दों में पिरोने का काम किया है. इससे पहले अमित चौबे ने एक और पोस्टर लगाया था, जिसमें सीएम योगी के इस नारे पर पलटवार किया गया था. लिखा गया था, ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे.’

इसे भी पढ़ें- BJP के ‘कटेंगे तो बटेंगे’ नारे पर अखिलेश का पलटवार, कहा- बचे हुए 10 प्रतिशत मतदाता को डराकर एक करने की कोशिश, कहा- सत्ता में रहकर कमजोरी की बातें…

वहीं अब भाजपा और सपा के इस नारों की राजनीति में बसपा की भी एंट्री हो चुकी है. शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा कह रही है ‘बटेंगे तो कटेंगे’, जबकि सपा कह रही है ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’. उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि ये होना चाहिए ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’.