आगरा. उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार-रविवार की बंदी को घटाकर केवल रविवार तक सीमित रखा है. शनिवार की बंदी खत्म करने से देश विदेश के सैलानी न केवल ताजमहल देख पाएंगे, बल्कि शॉपिंग भी कर पाएंगे. शहर के व्यापारिक संगठनों ने प्रदेश सरकार द्वारा दी गई ढील का स्वागत किया.

गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में ताजमहल 188 दिन बंद रहा था और दूसरी लहर में ताजमहल 61 दिन बंद रहा. विगत 16 जून को ताजमहल पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया था. ताजमहल अभी सुबह के समय छह बजे खुलता है और सूर्यास्त के समय छह बजकर 15 मिनट पर बंद हो रहा है. ताजमहल में एक बार में 650 लोगों को जाने की इजाजत है. ताजमहल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट की दी जा रही है. कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है. पर्यटकों को मास्क पहनकर जाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – हर विधानसभा में एक पर्यटन स्थल विकसित करेगी सरकार, विधायकों को सौंपी ये जिम्मेदारी, जानें पूरा प्लान

ताजमहल में प्रवेश के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपए और विदेशियों के लिए 1100 रुपए का प्रवेश टिकट है, लेकिन मुख्य गुंबद पर प्रवेश के लिए 200 रुपए का अतिरिक्त टिकट खरीदना होता है. ताज महल की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए यह दोनों ही विकल्प मौजूद हैं.

Read more – ISRO Suffers another Setback; GSLV-F10 Launch Mission Aborted Due to Cryogenic Failure