कुशीनगर. जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. इसमें खनन अधिकारी आरके सिंह द्वारा बीते एक हफ्ते से की गई कार्रवाई से अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्राली पर विभिन्न घाटों से अवैध रूप से खनन की बालू की कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों पर धड़ल्ले से कार्रवाई की जा रही है.

रविवार को खनन अधिकारी आरके सिंह को मुखबीर के जरिए जानकारी मिली कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा नहर के पास बालू लदी गाड़ी निकल रही है. इस पर उन्होंने ट्रैक्टर से ट्राली पर लाद कर ला रहे चालक को रोक कागज के बारे में पूछताछ की गई तो अवैध रूप से बालू लदी मिली. इसके बाद खनन अधिकारी ने बालू लदी गाड़ी को नेबुआ नौरंगिया थाने को सुपुर्द कर दिया.

इसे भी पढ़ें – रेत माफिया के हौसले बुलंद: बालू भंडारण करते पकड़े जाने पर खनिज अधिकारी पर किया हमला, वाहन में की तोड़फोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

इसी तरह सिसवा लुअटआ घाट के पास से लोडिंग करके आ रहे चालक को एमपी महाविद्यालय के पास से खनन अधिकारी ने रोककर पूछताछ की. तब चालक के पास ट्रैक्टर पर लदी बालू की कोई कागज सही नहीं मिला, जिसे खनन अधिकारी ने सीज कर दिया है.