मुजफ्फरनगर. लोगों ने BJP विधायक उमेश मलिक का जमकर विरोध किया. उनकी कार पर कालिख फेंक दी गई. इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के गांव सिसौली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए बुढ़ाना के भाजपा विधायक उमेश मलिक का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया. भीड़ ने उमेश मलिक के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी. इस दौरान भीड़ ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर पथराव किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान विधायक और अन्य नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें – सड़क का लोकार्पण करने पहुंचे BJP विधायक, किसानों ने काला झंडा दिखाकर भगाया
विधायक उमेश मलिक का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है. मलिक ने बताया कि हमला भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने किया है. पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है. विधायक ने बताया कि इस संबंध में वे भोराकला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे. बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे.
Read more – Cyber Security Alert; Media Houses Cautioned Against Breach on August 15
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक