महोबा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जवला योजना के दूसरे चरण का यूपी से आगाज किया. पीएम मोदी महोबा से वर्चुअल शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि रसोई गैस देने के लिए ये एक दिवास्वप्न तरीके था, लेकिन सफलता पूर्वक ये सपना सच हुआ. नारी सशक्तिकरण का कार्य पूरा हुआ. उत्तर प्रदेश मे उज्ज्वला योजना के साथ 2 करोड़ 61 लाख घरों मे इज्जतघर का निर्माण हुआ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत हो रही है इसके लिए प्रदेश की नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक धन्यवाद सभी का हार्दिक अभिनंदन. आज से 6 वर्ष पूर्व बलिया की धरती से उज्ज्वला योजना को शुरू किया था, इस योजना ने सभी नागरिकों के जीवन मे बदलाव लाने का कार्य किया. पहले चरण में डेढ़ करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिला. आज प्रधानमंत्री के दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं. ये सचमुच नारी गरिमा को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण योगदान है. इसके साथ साथ प्रधानमंत्री आपकी प्रेरणा से बालिकाओं के जन्म से लेकर शिक्षा फिर उनके विवाह के कार्यक्रम चल रहे हैं. बुंदेलखंड के सभी जिलों को छूते हुए जो एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है. मुझे विश्वास है कि नवंबर 2021 में ये एक्सप्रेस वे पूरा हो जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि वर्षों से अछूते इस क्षेत्र के लिए जल से वंचित रहने के दुख को दूर किया जा रहा है. पेयजल और सिंचाई की परियोजना अंतिम चरणों मे चल रही हैं. जल जीवन मिशन का कार्य यहां के जीवन मे एक नया बदलाव लाएगा. जल जीवन मिशन का लगभग 40 फीसदी से ज्यादा कार्य पूरा हो चुका है. आज के उज्ज्वला योजना इस द्वितीय चरण के शुरुआत करने के लिए आपका धन्यवाद और आभार.