अलीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ के दौरे पर हैं. पीएम कुछ ही देर में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री उप्र इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर (अलीगढ़ नोड) के प्रदर्शनी मॉडल्स का अवलोकन किया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि शामिल है.

प्रधानमंत्री ने पहले उन्‍होंने डिफेंस कॉरिडोर के मॉडल का जायजा लिया. उनके साथ सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आंनदीबेन पटेल भी हैं. पीएम  यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आए हैं. थोड़ी देर में लोधा के गांव मूसेपुर में यूनिवर्सिटी की जमीन पर ही वह डेढ़ लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे.

यह विश्वविद्यालय 92.27 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जाएगा. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, छात्रावास, आवासीय भवन आदि के निर्माण के प्रथम चरण के लिए 101.41 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है. विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में अलीगढ़ मण्डल के चारों जनपद-अलीगढ़, कासगंज, हाथरस एवं एटा शामिल, मण्डल के 395 महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होंगे.