अंकित मिश्रा, बाराबंकी. बैंक के द्वारा लोन लेने के लिए रिश्वत मांगने वाले व रिश्वत देने के बाद लोन न मिलने से प्रताड़ित होकर अपनी बाग में जाकर फांसी लगाकर जान देने वाले युवक की मौत होने के बाद मृत युवक की जेब में मिले सुसाइड नोट मिला. इसके बाद मृतक का शव रखकर सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे जाम कर दिया गया. इसके बाद मामले का संज्ञान लेकर पुलिस ने त्रिवेदीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर व अन्य स्टाफ के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि मंगलवार की दोपहर हैदरगढ़ थानाक्षेत्र के रौनी गांव निवासी 38 वर्षीय शैलेंद्र कुमार वर्मा जो खादी ग्रामोद्योग योजना से रोजगार के लिये पंजाब नेशनल बैंक की शाखा त्रिवेदीगंज मे आवेदन किया था. लोन लेने के लिए उसने बैंक के कई चक्कर लगाए, लेकिन उसके साथ बैंक कर्मियों अच्छा व्यवहार न करते हुए रिश्वत की मांग कर ली. उसने लोन पास करने को कहा, लेकिन लोन देने के लिए बैंक मैनेजर ने भी रिश्वत की मांग की, वो जब थकने लगा और प्रताड़ना से आजिज आकर उसने गांव में ही स्थित अपनी बाग मे लगे पेड़ से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.

वहीं बैंक की प्रताड़ना से परेशान होने की बात अपने पैंट की जेब मे रख लिया और फंदे पर लटक गया सुसाइड नोट की जानकारी मिलने बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शैलेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सीधे त्रिवेदीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर पहुचकर सामने स्थित सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया. इस बीच जानकारी होने पर बैंक मैनेजर व अन्य बैंक कर्मियों ने बैंक का काम बंद करके भागना ही उचित समझा वहीं करीब 4 घण्टे तक हुए हंगामे की सूचना पाकर एसडीएम हैदरगढ़, सीओ हैदरगढ़ व लोनी कटरा, हैदरगढ़ व आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पंहुची और दोषी बैंक कर्मियों पर कार्यवाई का आश्वासन देने व मान मनौव्वल के बाद आक्रोशित भीड़ शांत हुई. वहीं एसडीएम हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर व सीओ हैदरगढ़ डॉ बीनू सिंह की रिपोर्ट के बाद तहरीर लेकर दोषी बैंक कर्मियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. एसपी साउथ मनोज कुमार पांडेय ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दोषी बैंक कर्मियों के विरुद्ध जांच पड़ताल करके सुसंगत कार्यवाई की जाएगी.