लखनऊ. कोरोनाकाल में उपयोगी इंजेक्शन Remdesivir का रैपर अन्य इंजेक्शन में लगाने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है. ये गिरोह लोगों की जान से खिलवाड़ कर कालाबाजारी करता था. कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कमिश्नर ऑफ पुलिस डी के ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोडिया व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एन के चौधरी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

पुलिस ने 98 रुपए की कीमत वाले इंजेक्शन पर Remdesivir का रैपर लगाकर कालाबाजारी करने वाले 5 दरिंदो को अमीनाबाद जेल भेजा गया. डीसीपी वेस्ट देवेश पांडे, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन व एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अमीनाबाद पुलिस ने कालाबाजारी करने वालो पर शिकंजा कसा.

बुरे वक्त में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर नकली इंजेक्शन 15 से 20 हजार में बेचकर लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़ रहे थे. मनीष तिवारी उर्फ तपन, विकास कुमार दीक्षित, मोहित पांडे, प्रवीण वर्मा, सुफियान नामक 5 दरिंदो को इंस्पेक्टर अमीनाबाद आलोक कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें – हलवाई के साथ पूड़ी बेलने गई महिला के साथ पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

इसके साथ ही 240 PIP T 4, 5 GM inj पैकेट, 59 रेमिडेसिवीर की शीशी, 4224 रेमडेसिविर इंजेक्शन के लेवल, 81840 रुपए नकदी, व एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया. साथ ही इनसे जुड़े लोगों व कालाबाजारी करने वालों की धर-पकड़ के लिए वेस्ट जोन पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video