उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. पुलिस को आज उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए. साथ ही पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की गयी 11 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली. ये वाहन चोर गिरोह कानपुर नगर और कानपुर देहात जनपद में सक्रिय था.

दरअसल कानपुर देहात के शिवली कोतवाली पुलिस ने शिवली और रूरा थाना क्षेत्र की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल पर चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और पुलिस द्वारा बाईको के बारे में तजदीक की तो पता चला कि मोटरसाइकिलें चोरी की है. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि पकड़े गए युवक शातिर वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य है.

इसे भी पढ़ें – एक साल में चोरी के 270 मोबाइल सर्विलांस टीम ने किए बरामद, एक भी चोर नहीं हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली. ये पकड़े गए वाहन चोर गिरोह सदस्य कानपुर और कानपुर देहात में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस की गिरफ्त में आए चरों वाहन चोरों में लवकुश गिरोह का मुखिया था. लवकुश के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है. पुलिस अब इन वाहन चोरों का इतिहास खंगाल रही है.

Read more – ISRO Suffers another Setback; GSLV-F10 Launch Mission Aborted Due to Cryogenic Failure