सीतापुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित किसानों के परिजनों से मिलने के लिए रविवार रात को ही लखीमपुर खीरी के लिए निकल पड़ी थीं. उन्हें पहले लखनऊ में ही रोका गया फिर सीतापुर में रोक लिया गया. उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रियंका गांधी एक कमरे में झाड़ू लगाती नजर आ रहीं हैं.

बता दें कि प्रियंका गांधी को सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है. इस दौरान उनका झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वहीं का वीडियो है जहां उन्हें हिरासत में रखा गया है. इसके पहले प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के लिए यूपी पुलिस का दम फूल गया. चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी, हर रास्ते पर बड़े-बड़े अधिकारियों की तैनाती के बाद भी प्रियंका गांधी प्रशासन को चकमा देते हुए आगे बढ़ती रहीं. जैसे ही प्रशासन को पता चलता कि प्रियंका ने रास्ता बदल दिया है, अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्हें हिरासत में लेने के लिए यूपी पुलिस को रातभर मशक्कत करनी पड़ी.

गिरफ्तारी के दौरान प्रियंका ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. उनका यह भी आरोप है कि उन्हें घसीटा और धकेला भी गया. इस बीच, उनकी पुलिस के अधिकारियों के साथ तीखी बहस भी हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. वहीं प्रियंका गांधी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें झाड़ू लगाती दिखाई दे रहीं हैं.