हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए थे. इसके जवाब में प्रियंका ने फूलों की बारिश कर दी. इस बीच उन्होंने भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल और विपिन से हाथ भी मिलाया. साथ ही उन्हें हैंड बैंड भी बांटे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा का कार्यक्रम सोमवार को माधौगंज के कस्बे में थाने के ठीक सामने मैदान में था. लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के रास्ते उन्हें कानपुर हरदोई रोड से माधौगंज 12:55 बजे पहुंचना था. रास्ते में मल्लावां कस्बे में सीएम योगी आदित्यनाथ का भी कार्यक्रम था. दोनों सभाओं तक जाने का रास्ता एक ही था. सीएम योगी और प्रियंका के कार्यक्रम स्थल की आपस में दूरी लगभग 8 किलोमीटर थी. सीएम का कार्यक्रम 1 बजे का था. इस वजह से प्रियंका गांधी वाड्रा का कार्यक्रम थोड़ा लेट हो गया. दोपहर 1:45 पर सीएम कार्यक्रम करके हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए. सीएम के कार्यक्रम से कार्यकर्ता वापस आ रहे थे. तभी उन्हें प्रियंका गांधी बांगरमऊ से मल्लावां की तरफ जाती हुईं रास्ते में मिल गईं.

इसे भी पढ़ें – UP ASSEMBLY ELECTION : प्रियंका गांधी ने लखनऊ में किया रोड शो, स्वागत के लिए उमड़ी भीड़

प्रियंका माधौगंज सभा के लिए जा रही थीं. इस दौरान मल्लावां कस्बे में पड़ने वाले फरहत नगर रेलवे स्टेशन की क्रासिंग भी बंद थी. इससे जाम लग गया. जाम खुला तो प्रियंका गांधी अपनी गाड़ी की छत पर आ गईं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता इसी सड़क से जा रहे थे. बीजेपी समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए तो प्रियंका गांधी ने उनके ऊपर फूल की बारिश की और हाथ भी मिलाया.