बाराबंकी. कांग्रेस पार्टी की यूपी प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को जैदपुर विधानसभा के हरख कस्बे में प्रतिज्ञा यात्रा को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने 7 प्रतिज्ञाओं पर मुहर लगाई, जिसमे प्रमुख रूप से टिकट वितरण में 40 प्रतिशत महिलाओं को हिस्सेदारी के साथ किसानों की पूरी कर्जमाफी करने का वायदा किया. वहीं कोरोना काल मे सबका बिजली बिल हाफ होगा व कोरोना का बिल साफ होगा. वहीं प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि कोरोना काल मे जिन लोगों पर आर्थिक मार पड़ी है उनको 25 हजार रुपए महीने दिया जाएगा.

बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गाड़ी ने रौंद दी थी. लखीमपुर खीरी में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद लखीमपुर में तमाम विपक्ष के दलों का जमावड़ा लग गया था, जिसमें प्रियंका को लखीमपुर जाते समय सीतापुर में गेस्ट हाउस में हिरासत में लिया गया. काफी सुर्खियां बटोरने के बाद प्रियंका को लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गई थी, तभी से फार्म में आई प्रियंका गांधी वाल्मीकि जयंती के दिन कस्टोरीयल डेथ में अरुण वाल्मीकि के घर संवेदना व्यक्त करने के लिए जाते समय लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद एक बार फिर प्रियंका गांधी सुर्खियों में आई थीं.

वही जैदपुर के हरख कस्बे से प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत के लिए झंडी दिखाने के लिए पहुंचीं प्रियंका ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा. साथ ही बिजली बिल हाफ किया जाएगा. वहीं मीडिया के सवालों पर प्रियंका ने कहा कि यूपी में विकास के दावे करने वाली सरकार के सभी दावे खोखले है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पंहुची अभी कुछ दिनों पहले कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाली किसानों के आंदोलन से सुर्खियों में आई फ़ायर ब्रांड नेता पूनम पंडित भी हरख पहुंचीं और प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा को सफल बताया. उन्होंने कहा कि देश मे एक मात्र लड़ाकू नेता प्रियंका हैं. जिनके साथ हूं और हमेशा ही रहूंगी. वहीं कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे तमाम कांग्रेसियों के साथ पुलिस धक्के-मुक्की करती भी दिखी.