लखनऊ। शहर में कोरोना वायरस का खतरा दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एके शर्मा की कोरोना से मौत हो गई. वह पिछले कई दिनों से पीड़ित थे. गंभीर हालत में उन्हें गोमतीनगर के एक निजी हॉस्पिटल में परिजनों ने भर्ती कराया था. उनके आकस्मिक निधन पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने शोक जताया है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में कोरोना संक्रमण ने फिर से दस्तक दे दी है. परिसर में बुधवार को 7 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इनमें सेवानिवृत्त प्रो. एके शर्मा भी शामिल थे. प्रो. शर्मा 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे. वह जंतु विज्ञान विभाग में कार्यरत थे और काफी दिनों तक परीक्षा नियंत्रक भी रहे. कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. गौरतलब है कि प्रोफेसर एके शर्मा पिछले कई दिनों से अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें – कोरोना का खौफ : प्रदेश में 24 घंटे में 1230 नए मामले, लखनऊ में सबसे ज्यादा 361

दो डोज लेने के बाद भी लोकबंधु अस्पतला के डॉक्टर संक्रमित

लोकबंधु अस्पताल के वरिष्ट परामर्शदाता डॉ. एसके कटवानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के करीब एक माह बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह कुछ दिन पहले गोवा गए हुए थे.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें