अंकित मिश्रा, बाराबंकी. वेतन विसंगति समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को बाराबंकी जिले के घोषियाना स्थित बिजली ऑफिस में उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संविदा संगठन का हल्लाबोल प्रदर्शन जारी है. संगठन की मागों को लेकर यदि तत्काल सुनवाई नहीं होती है तो जल्द ही प्रदर्शन को और बड़ा बनाकर विभाग के सभी कार्य जो भी एक संविदा कर्मी करता है, उसे बंद कर दिया जाएगा और चक्का जाम होगा.

बता दें कि बिजली विभाग एक ऐसा विभाग है जिसमे सर्वाधिक कर्मी संविदा के तौर पर काम करते हैं और यदि एक संविदा कर्मी की सेवाए विभाग को लेनी होती तो उसे समय पर जो भी वेतन हो दिया जाए, लेकिन वर्तमान में विभाग के खाते में महीने की दो तारीख में सभी कर्मियों का वेतन अस जाता है. विभाग के बाबूओ की लचर कार्यशैली के चलते समय पर किसी भी संविदा कर्मी को वेतन नहीं मिलता और इसी तरह कुल 18 मांगो को लेकर पिछले कई दिनों से बाराबंकी जिले के सभी डिविजन में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि मांगे नही मानी गई तो प्रदर्शन और मुखर होगा. जिसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा. लेकिन प्रदर्शन के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बन गए न तो वो कोई आश्वासन दे रहे हैं और न ही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवा रहे हैं.