लखनऊ. शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक दिला दिया है. चीन की खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को सीधे सेटों में पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीवी सिंधु को बधाई दी है.

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि मातृशक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए देश की ख्यातिलब्ध शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतकर वैश्विक क्षितिज पर मां भारती को गौरवभूषित किया है. हार्दिक बधाई!

बता दें कि सिंधु लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गईं हैं. इससे पहले सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. अब टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है.