कुंडा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार हॉट सीट बनी कुंडा की भदरी रियासत से सम्बन्ध रखने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पहली बार अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे है. उनका कहना है कोई भी लड़े अपनी जमानत नहीं बचा पाएगा.

रघुराज प्रताप ने बताया कि हर चुनाव में सभी राजनीतिक दल के लोग लड़ते हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी यहां से चुनाव मैदान में उतारे हैं. लेकिन कुंडा की यह परंपरा है जो कुंडा से लड़ता है उसको यहां कि जनता जमानत जब्त करा देती है. पिछले 6 बार का देंखेंगे तो इतिहास पता चलेगा. उन्होंने कहा कि 1993 में सपा-बसपा का पहला गठबंधन था उस बार भी सपा ने अपना प्रत्याशी उतारा था. 1996 और 2002 में भी सपा के प्रत्याशी थे. हर बार सबकी जमानत जब्त हुई है. यह कोई नई बात नहीं है.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : राजा भैया ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात, कहा…

राजा भैया ने कहा कि जब चुनाव हो रहा है तो हर पार्टी ने अपना-अपना प्रत्याशी उतारा है. किसी एक प्रत्याशी का नाम हमने मंच से लिया ही नहीं है. हम सिर्फ अपनी बात करते हैं. हम जनता से सीधे संवाद करते हैं और अपनी बात रखते हैं. न हम किसी का नाम लेते हैं न किसी की बुराई करते हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव के आरोप यहां अन्याय खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह हास्यपद आरोप है. कुंडा हो या बाबा गंज सभी जगह जनता हमें प्यार देती है हम रिकार्ड मतों से जीतते हैं.

उन्होंने कहा कि 18 सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ रहे है. कोविड के कारण रोड शो और सभाएं नहीं हो सकती थी. इसलिए प्रत्याशियों की संख्या सीमित रखी है. जहां हम आसानी से पहुंच सकते थे. हर जगह हमारे प्रत्याशी मजबूती से लड़ रहे है. नतीजों के बाद क्या करना है निर्णय लेंगे. जरूरी नहीं किसी भी पार्टी से गठबंधन करें. सक्रिय विपक्ष की भी भूमिका निभा सकते हैं. कोई सत्ता पक्ष में होना आवश्यक है. क्योंकि पहले से हमारा किसी से गठबंधन नहीं है. सब पार्टियां लड़ रही है. देखेंगे सभी अपने पदाधिकारियों से मशविरा होगा. इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.