लखनऊ. इन दिनों देश में मंदिर और मस्जिद को लेकर बहस छिड़ी हुई है. मंदिरों में मस्जिद की तलाश की जा रही है. जिसको लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. अब इस मुद्दे को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री हैं तो मनमानी करेंगे क्या संजय गंगवार जी? नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टाइगर रिजर्व में घुसा नेता जी का काफिला, क्या होगी कार्रवाई

बता दें कि रामगोपाल यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, भाजपा को हर मस्जिद के नीचे मंदिर दिखाई दे रहे हैं. भले ही पूरे देश में आग लग जाए. इन्हें देश से मतलब नहीं है, बस यह लोग सत्ता में बने रहें. देश में शांति और अमन-चैन रहे, इससे इन लोगों का कोई वास्ता नहीं.

इसे भी पढ़ें- ‘मैंने अपने बाप को मार डाला’…पिता का कत्ल कर पुलिस के पास पहुंचा खूनी बेटा, सरेंडर कर सुनाई मौत की दिल दहला देने वाली कहानी

दरअसल इन दिनों यूपी में संभल शाही जामा मस्जिद और बंदायू की शम्सी जामा मस्जिद को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर हिंदू पक्ष का कहना है कि वहां मस्जिद नहीं मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया था. इस पूरे मुद्दों पर सियासत भी जमकर की जा रही है.