लखनऊ. राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद के मॉडल हाउस इलाके के दवा गोदाम से नकली दवाओं के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है. कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम व लखनऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से यहां छापा मारकर ढाई करोड़ की नकली दवाएं बरामद की हैं. पकड़ी गईं 22 तरह की दवाओं को 25 लाख में खरीदा गया था, लेकिन बाजार में इन्हें दो करोड़ रुपए में सप्लाई किया जाता था.

बताया जा रहा है कि देहरादून, मुजफ्फरनगर, हिमाचल के बद्दी में ऑर्डर देकर नकली दवाएं मंगाई जाती हैं. इस छापेमारी में गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इसके साथ ही 15 प्रमुख मेडिकल स्टोर संचालकों को भी चिह्नित किया है. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह पांच साल से इस कारोबार में है. नकली एंटीबायोटिक दवा खड़िया और नमक की मदद से बनाई जाती हैं.

इसे भी पढ़ें – घर में लगी आग, चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, हजारों रुपए की नकदी समेत सामान जलकर खाक

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां, इंजेक्शन और कई कास्मेटिक क्रीम बरामद करने का दावा किया है. कानपुर की क्राइम ब्रांच और गोविंदनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबौली टेंपो स्टैंड के पास छापा मारकर प्रतिबंधित व नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले जगईपुरवा निवासी पिंटू गुप्ता उर्फ गुड्डू और बेकनगंज निवासी आसिफ मोहम्मद खां उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से 17770 नाइट्रावेट और 48 हजार नकली एंटीबायोटिक टैबलेट जिफी बरामद की थी.

Read more – 50,848 Coronavirus Cases recorded; 40 Delta Plus Variant cases Detected