शाहजहांपुर। तिलहर के कौशल पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह 6 बजे एक ट्रैवलर बस हाइवे किनारे पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रैवलर बस में 35 प्रवासी मजदूर सवार थे. मजदूर चंडीगढ़ से होली पर अपने घर कुशीनगर जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार लखीमपुर के एसके खान बस सर्विस की ट्रैवलर गाड़ी गुरुवार को चंडीगढ़ से कुशीनगर के लिए चली थी, गाड़ी में 35 लोग सवार हुए थे. इसमें अधिकतर लोग कुशीनगर के रहने वाले थे, एक परिवार गोरखपुर का था. यह गाड़ी तिलहर से करीब 70 किलोमीटर पहले रात में लहरा गई थी. गाड़ी रोककर पता चला उसके ब्रेक में कुछ गड़बड़ी है. बस मालिक एसके खान और चालक राधे ने उसकी मरम्मत भी की थी. बस चला कर भी देखी, सब कुछ ठीक रहा, तब यह लोग आगे बढ़े. इसके बाद गुरुवार सुबह तिलहर आने पर गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और वह हाईवे किनारे कौशल पेट्रोल पंप के पास जाकर पलट गई.
तेज धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भागकर पहुंचे. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची. जल्द से जल्द बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाना शुरू किया गया. एंबुलेंस बुलाई गई. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. बस में सवार 35 में 17 लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी थी. डॉक्टर ने सभी की जांच की. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में मरने वालों में गणेश चैहान निवासी श्याम पट्टी थाना तरिया कुशीनगर और एक अज्ञात शामिल है. इस हादसे में गणेश का भाई धनेश चैहान, गणेश का भतीजा हरदिया भी घायल हुए हैं.
जख्मी होने वालों में
इस हादसे में गोरखपुर के जंगल पट्टी गांव निवासी राम विजेंद्र, उनकी पत्नी रीना, बेटा आर्यन बेटी आंचल, गाड़ी मालिक, चालक राधे, गोरखपुर के जंगल पट्टी निवासी वरुण कुमार, कुशीनगर के राजेश, विनोद, खड़ेसा देवरिया के हरिशंकर चैहान, दुर्गेश चैहान, कुशीनगर के संदीप, कुशीनगर के जंगल राठी निवासी मनोज, कुशीनगर के बेनिया निवासी अरविंद, कुशीनगर के ही शहाबुद्दीन अंसारी, अखिलेश चैहान तथा एक अन्य अज्ञात गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. इन सभी को प्राथमिक चिकित्सा दी गई है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें