सहारनपुर. बीते दिन प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रॉपर्टी डीलर से बदला लेने के लिए मलेशिया में बैठे दोस्त ने ही हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को धरदबोचा है. वहीं मुख्य आरोपी समेत 4 लोग अब भी फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे साथ…’, ज्योतिषाचार्य ने महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, जानिए LOVE, धोखा और दरिंदगी की पूरी STORY

बता दें कि नौ दिन पहले गागलहेड़ी की सब्जी मंडी कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस कातिलों की तलाश में जुट गई थी. इसी बीच पुलिस ने हरियाणा में कैथल जिले के गांव राजौंद निवासी हत्यारोपी विकास उर्फ विक्की को धरदबोचा. आरोपी के पास से एक देशी तमंचा, तीन कारतूस और हत्या में प्रयोग हुई कार बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें- ‘सॉरी मॉम-डैड, मैं…,’सुसाइड नोट लिख 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की आत्महत्या, जानिए पूरी घटना

वहीं पुलिस की पूछताछ में विकास ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा और प्रमोद उर्फ रामकरण के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग के दौरान 50 लाख रुपयों को लेकर विवाद हुआ था. सुरेश पर प्रमोद का 50 लाख रुपए बकाया था. जमीन का एग्रीमेंट कराने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करा रहा था. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ तो प्रमोद के साथ सुरेश ने मारपीट की थी. जिसका बदला लेने के लिए प्रमोद ने हत्या की प्लानिंग की और फिर उसने अपने गांव राजौंद में सीपी, गड्डू, विकास और सोमवीर को बुलाया. उसके बाद वह मलेशिया चला गया और वहां से कॉल पर इंस्ट्रक्शन देने लगा. जिसके बाद चारों शूटर गागलहेड़ी पहुंचे और सुरेश राणा के घर में गोली मारकर हत्या कर दी.