लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार की शाम उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई आदेश दिए. यहां कक्षा 8वीं तक के स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद रहेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की.

इसमें उन्होंने होली, पंचायत चुनाव और दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की स्थिति के मद्देनजर विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए और इसके अलावा उन्होंने 24 से 31 मार्च तक कक्षा 8 तक स्कूलों को बंद रखने के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कक्षा-1 से 8 तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में दिनांक 24 से 31 मार्च, 2021 तक होली अवकाश रहेगा, लेकिन इनके अलावा, शेष शिक्षण संस्थानों में जहां पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं, यह अवकाश दिनांक 25 से 31 मार्च, 2021 तक होगा.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा व्यवस्था : यूपी में प्ले स्कूल चलाने के लिए अब लेनी होगी मान्यता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांवों में ग्राम पंचायत स्तर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा हर जिले में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है. सीएम योगी ने कहा कि बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं.

इसे भी पढ़ें – Coronavirus Update: ‘R-Factor 2.0’ Rings Alarms for a Traumatic Future Ahead; Modi Government to Call for Strict Regulations

  • जरूर देखें ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी