कासगंज. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपा नेता मोहम्मद मियां जौहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कह रहे हैं कि अगर मुझे पटियाली विधानसभा से समाजवादी पार्टी का टिकट नहीं मिला तो मैं अपनी जान दे दूंगा. यह वीडियो खूब चर्चा में है.
कासगंज जनपद के विधानसभा पटियाली क्षेत्र के गंज-डुंडवारा नगर के रहने वाले एक सपा नेता मोहम्मद मियां जौहर का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह सपा नेता टिकट नहीं मिलने पर जान देने की बात चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है. मोहम्मद मियां जौहर के अनुसार ये वीडियो उन्हीं का है. जब वो अखिलेश यादव से टिकट के सिलसिले में मिलने गए थे, तब उन्होंने ये बात कही थी.
#लखनऊ-पार्टी कार्यालय में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से बोले मोहम्मद मियां पटियाली विधानसभा से नही मिला टिकट तो जान दे दूंगा @yadavakhilesh @samajwadiparty @ARajesh_SP @juhiesingh @BeingRohitYadav @preeti_chobey @samajwadipradip @NareshUttamSP pic.twitter.com/NmG49LSoiq
— zeya rizvi (@RizviZeyaLive) December 1, 2021
मोहम्मद मियां जौहर ने अपना आवेदन भी विधानसभा पटियाली से विधायक पद के टिकट के लिए दिया है. सपा नेता जौहर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को चुनौती भरे अंदाज में कहा कि अगर मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं जान दे दूंगा. बता दें की हाल में ही एक ऐसा ही वीडियो यूपी के प्रतापगढ़ जिले से वायरल हुआ था. जिसमें टिकट को लेकर हो रही बहसबाजी के बीच आपस में ही सपा पार्टी के नेताओं ने मारपीट कर ली थी.