सीतापुर. रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं. आजम खां के साथ सीतापुर जिला जेल में बंद 13 अन्य बंदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक 72 वर्षीय आजम खां कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. गनीमत है कि उनके साथ ही में उच्च सुरक्षा सेल में निरुद्ध उनका बेटा पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां एंटीजन की जांच में कोरोना से सुरक्षित पाया गया है.

इसे भी पढ़ें – पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन का निधन की खबरें गलत, त‍िहाड़ जेल ने बताया अफवाह

जेलर आरएस यादव ने बताया कि गुरुवार को जेल में संदिग्ध बंदियों के सैंपल जांचे गए थे. इसमें रामपुर सांसद समेत कुल 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जेलर ने बताया कि सांसद आजम खान का सैंपल एंटीजन से जांचा गया था, जबकि अन्य 13 बंदियों के सैंपल आरटी पीसीआर की जांच में पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित बंदियों में दो महिला भी शामिल हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें