हाथरस। राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सपा सांसद रामजीलाल सुमन को MP-MLA कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने इस मामले में दर्ज वाद को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने माना कि यह टिप्पणी इतिहास की व्याख्या है और आपराधिक दायरे में नहीं आती। सांसद के वकील ने बताया कि कोर्ट ने इस फैसले में कहा है कि सांसद का बयान जब संसद की कार्यवाही से हटा लिया गया है, तो उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है।

रामजीलाल सुमन ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि सासंद रामजीलाल ने 21 मार्च को राज्यसभा में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए। आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते।

READ MORE : दुल्हन को देख खुद को रोक नहीं पाया दूल्हा, सबके सामने कर दी ऐसी हरकत, रिश्तेदारों के उड़ गए होश

सपा सांसद के बयान से मचा था बवाल

उनके इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश में खूब बवाल मचा था। देशभर में सपा सांसद रामजी लाल के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली थी। भाजपा नेताओं ने तो उन्हें हर मोर्चे पर घेरने का प्रयास किया था। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी उनके बयान की आलोचना की थी। वहीं 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए। जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया था। कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया और जमकर तोड़फोड़ भी की थी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें