गोरखपुर। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल रविवार को जनपद गोरखपुर के थाना बडहलगंज स्थित मृतक राकेश चौरसिया के परिवार के लोगों से मिलने ग्राम मकरन्दपुर पहुंची. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राकेश चौरसिया हत्याकांड मामले में 6 सदस्यीय टीम को मामले की जांच के लिए गोरखपुर भेजा है.

बता दें कि 3 अप्रैल की रात को सोते हुए राकेश चौरसिया पर पेट्रोल से आग लगाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हत्या का प्रकरण की जांच करने टीम गठित की और उसे गोरखपुर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा.

प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, एमएलसी सन्नी यादव, पूर्वमंत्री राम भुआल निषाद, सपा गोरखपुर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद सहानी, कृष्णभान सिंह सैथवार और दीपक दीप चौरसिया उपस्थित थे. विश्वकर्मा ने मृतक के पिता मानिक चन्द चौरसिया से बात कर घटना कि पूरी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें – पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या, लगातार 3 बार जीत चुका था प्रधान का चुनाव

परिजनों ने बताया कि रात्रि मे सो रहे राकेश चौरसिया पर पेट्रोल गिराकर जला दिया. प्रशासन अभी तक मुजरिम को पकड़ नहीं पाई है. टीम के अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे. परिवार से जानकारी लेने के बाद सपा जांच टीम अखिलेश यादव को रिपोर्ट सौंपेगी.

इसे भी पढ़ें – West Bengal Election: Fourth Phase of Electoral Polls Commence Amidst High Temperatures in TMC