लखनऊ। आरएसएस (RSS) को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि संघ के जातीय जनगणना (Caste Census) का हम समर्थन करते हैं। दरअसल, आरएसएस की मीटिंग के दौरान कहा गया कि संघ जातीय जनगणना के लिए तैयार है, बशर्ते इसका कोई राजनीतिक उपयोग न हो।

सुभासपा प्रमुख और यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जातीय जनगणना की बात कही है। हम उनका समर्थन करते हैं। एनडीए गठबंधन में जातीय जनगणना होगी। दरअसल, शनिवार को केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की बैठक हुई थी। अखिल भारतीय समन्वय बैठक के पहले दिन सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत सभी छह सह सरकार्यवाह और अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बैठक में शिरकत की थी।

ये भी पढ़ें: ‘सशस्त्र बल महोत्सव’ का आगाज: CM योगी ने भारतीय सेना को दी बधाई, कहा- हर स्थिति में सेना हमारी रक्षा करने में सक्षम

कुछ समुदायों और जातियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

समन्वय बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि जाति और जाति-संबंध हिंदू समाज के लिए एक बहुत संवेदनशील मुद्दा है और यह हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए भी अहम है। उन्होंने कहा कि आरएसएस का मानना है, हां, निश्चित रूप से सभी कल्याणकारी गतिविधियों के लिए, विशेष समुदाय या जाति से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिये जो पिछड़ रहे हैं, क्योंकि कुछ समुदायों और जातियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने के आदेश पर लगा ब्रेक, संपत्ति का ब्योरा देने की अंतिम तिथि बढ़ाई

राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल न हो

सुनील आंबेकर ने आगे कहा कि इसके लिए सरकार को आंकड़ों की आवश्यकता है। यह कवायद बहुत अच्छे तरीके से की जाती है। सरकार आंकड़े एकत्र करती है, पहले भी उसने आंकड़े एकत्र किये हैं। उन्होंने कहा कि ‘लेकिन यह केवल उन समुदायों और जातियों के कल्याण के लिए होना चाहिए। इसे चुनाव प्रचार के लिए एक राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए हमने सभी के लिए एक लक्ष्मण रेखा तय की है।